Posts

Showing posts from April, 2024

जीत की पटरी पर लौटना चाहेगा चेन्नई, कोलकाता से भिड़ंत आज

गत विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) की टीम लगातार दो हार के बाद सोमवार को कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ आईपीएल में जीत के साथ वापसी करने के इरादे से उतरेगी तो उसे अपने शीर्ष क्रम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।   सुपरकिंग्स का प्रबंधन टीम की कमजोरियों का हल निकालने की कोशिश करेगा। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रविंद्र को सुपरकिंग्स को पावरप्ले में अच्छी शुरुआत दिलानी होगी। गायकवाड़ 118.91 के स्ट्राइक रेट से ही रन बना पाए हैं, जबकि रविंद्र पिछले दो मैचों में प्रभाव नहीं छोड़ पाए।   मैच: शाम 7:30 बजे शिवम ने दिखाई है फॉर्म : चेन्नई के शिवम ने 160.86 के स्ट्राइक रेट से 148 रन बनाए हैं। देखना होगा कि गुजरात के खिलाफ 6 गेंद में 14 रन बनाने वाले समीर की टीम में वापसी होती है या नहीं। दिल्ली के खिलाफ विफल रहने पर हैदराबाद के खिलाफ उन्हें मौका नहीं मिला।

रोमारिया की आतिशी पारी ने दिलाई मुंबई इंडियन को सन्न में पहली जीत

मुंबई। मैन ऑफ द मैच रोमारियो शैफर्ड के 10 गेंदों में नाबाद 39 रन ने दिल्ली के ट्रिस्टन स्टब्स की 25 गेंदों पर 71 रन की नाबाद पारी को फीका कर दिया। मुंबई इंडियंस ने लगातार तीन मैचों की हार का क्रम तोड़ते हुए रविवार को यहां सत्र की अपनी पहली जीत दर्ज की। हार्दिक की कप्तानी वाली टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 29 रन से हरा दिया। नोर्जे के अंतिम ओवर में रोमारियो ने बटोरे 32 रन : दिल्ली को अंतिम दो ओवरों में 51 रन लुटाना महंगा पड़ गया। मुंबई के शैफर्ड ने नोर्जे के अंतिम ओवर में 32 रन बटोरे जिसमें चार छक्के और दो चौके शामिल थे। अंतिम पांच ओवरों में मुंबई ने 96 रन बनाए थे। मुंबई के 5 विकेट पर 234 रन के जवाब में दिल्ली की टीम 8 विकेट पर 205 रन ही बना सकी। दिल्ली के लिए स्टब्स ने अपनी पारी में सात छक्के और 3 चौके लगाए लेकिन उनकी पारी सिर्फ हार का अंतराल ही कम कर सकी। अंत में दिल्ली ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए। दिल्ली कैपिटल्स के युवा बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने 41 रन का योगदान दिया।  10 गेंदों में 39 रन की पारी खेली शैफर्ड ने जिसमें तीन चौके और चार छक्के बुमराह की यार्कर पर पृथ्वी हुए बोल्ड : द...

स्टोइनिस-पूरन ने लखनऊ को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया

गुजरात के खिलाफ बनाए 5 विकेट पर 163 रन धीमी शुरुआत के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम गुजरात टाइटंस के सामने पांच विकेट पर 163 रनं का सम्मानजनक स्कोर बनाने में सफल रही। मध्यक्रम में मार्कस स्टोइनिस ने 43 गेंदों पर 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि अंत में उपकप्तान निकोलस पूरन ने 22 गेंदों तीन छक्कों की मदद से 32 रन बनाए। उमेश यादव के शुरुआती झटकों और राशिद खान, नूर अहमद की कसी गेंदबाजी के आगे लखनऊ के बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाए। अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 22 रन देकर दो विकेट, जबकि दर्शन नलकंडे ने 21 रन देकर दो विकेट लिए। खबर लिखे जाने तक गुजरात ने 10 ओवरों में 4 विकेट पर 67 रन बनाए थे। विजय शंकर 5 और दर्शन नलकंडे 2 रन बनाकर खेल रहे थे। उमेश ने दिए शुरुआती झटके: इससे पहले लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उमेश यादव की पहली ही गेंद पर डिकॉक ने छक्का जमा दिया, लेकिन चौथी गेंद पर वह नूर द्वारा लपके गए। 58 रन बनाए मार्कस स्टोइनिस ने 43 गेंद में तीसरे क्रम पर आए देवदत्त पडिक्कल एक बार फिर फ्लॉप हुए और सात रन के निजी योग पर उमेश यादव की गेंद पर स्लिप ...

मार्कस ने 40 गेंदों पर लगाया अर्धशतक

राहुल (33) 13वें ओवर में नलकंडे की गेंद पर आउट हुए। नूर अहमद के अगले ओवर में मार्कस स्टोइनिस को 43 रन के निजी योग पर राशिद खान से जीवनदान मिला। उन्होंने 40 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया। वह 58 रन पर आउट हुए। 143 रन के योग पर बडोनी 11 गेंदों पर 20 रन की तेज पारी खेलकर राशिद खान की गेंद पर उमेश द्वारा लपके गए। दूसरे छोर पर पूरन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और टीम के आंकड़े को 150 के पार पहुंचाया।

वापसी में सूर्यकुमार का नहीं खुला खाता

इससे पहले मुंबई ने एक इकाई के रूप में अच्छी बल्लेबाजी की और घरेलू मैदान वानखेड़े में अपना सर्वाधिक स्कोर बनाया। दिल्ली के तेज गेंदबाज नोर्जे ने चार ओवरों में दो विकेट के लिए 65 रन खर्च कर दिए। अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने तीन ओवरों में 40 रन खर्च किए। रोहित शर्मा ने 27 गेंदों पर 49 रन, ईशान किशन ने 23 गेंदों में 42, कप्तान हार्दिक पंड्या ने 30 गेंदों पर 39 रन और टिम डेविड ने 21 गेंदों पर नाबाद 45 रन की पारी खेली। हालांकि इस मैच में वापसी करने वाले टी-20 के नंबर एक बल्लेबाज सूर्यकुमार बिना खाता खोले आउट हो गए। वह दिसंबर के बाद अपना पहला मैच खेल रहे थे। टिम डेविड के तेज गति से बनाए गए रन के अलावा अंतिम ओवर में शैफर्ड की रनों की आतिशबाजी से मुंबई बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही।