जीत की पटरी पर लौटना चाहेगा चेन्नई, कोलकाता से भिड़ंत आज
गत विजेता चेन्नई
सुपरकिंग्स (सीएसके) की टीम लगातार दो
हार के बाद सोमवार को
कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर)
के खिलाफ आईपीएल
में जीत के साथ वापसी
करने के इरादे
से उतरेगी तो
उसे अपने शीर्ष
क्रम से बेहतर
प्रदर्शन की उम्मीद
होगी।
शिवम ने दिखाई
है फॉर्म : चेन्नई
के शिवम ने
160.86 के स्ट्राइक रेट से
148 रन बनाए हैं।
देखना होगा कि गुजरात के
खिलाफ 6 गेंद में
14 रन बनाने वाले
समीर की टीम में वापसी
होती है या नहीं। दिल्ली
के खिलाफ विफल
रहने पर हैदराबाद
के खिलाफ उन्हें
मौका नहीं मिला।
Comments
Post a Comment