स्टोइनिस-पूरन ने लखनऊ को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया

गुजरात के खिलाफ बनाए 5 विकेट पर 163 रन
धीमी शुरुआत के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम गुजरात टाइटंस के सामने पांच विकेट पर 163 रनं का सम्मानजनक स्कोर बनाने में सफल रही। मध्यक्रम में मार्कस स्टोइनिस ने 43 गेंदों पर 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि अंत में उपकप्तान निकोलस पूरन ने 22 गेंदों तीन छक्कों की मदद से 32 रन बनाए।
उमेश यादव के शुरुआती झटकों और राशिद खान, नूर अहमद की कसी गेंदबाजी के आगे लखनऊ के बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाए। अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 22 रन देकर दो विकेट, जबकि दर्शन नलकंडे ने 21 रन देकर दो विकेट लिए। खबर लिखे जाने तक गुजरात ने 10 ओवरों में 4 विकेट पर 67 रन बनाए थे। विजय शंकर 5 और दर्शन नलकंडे 2 रन बनाकर खेल रहे थे।
उमेश ने दिए शुरुआती झटके: इससे पहले लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उमेश यादव की पहली ही गेंद पर डिकॉक ने छक्का जमा दिया, लेकिन चौथी गेंद पर वह नूर द्वारा लपके गए।
58 रन बनाए मार्कस स्टोइनिस ने 43 गेंद में
तीसरे क्रम पर आए देवदत्त पडिक्कल एक बार फिर फ्लॉप हुए और सात रन के निजी योग पर उमेश यादव की गेंद पर स्लिप पर विजय शंकर द्वारा लपके गए। इसके बाद केएल राहुल ने स्टोइनिस के साथ पारी को आगे बढ़ाया। राशिद और नूर अहमद ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए दोनों बल्लेबाजों को रन बनाने के अधिक मौके नहीं दिए। दस ओवर के बाद लखनऊ की टीम दो विकेट खोकर 74 ही बना सकी थी।

Comments